राहुल गांधी के राजस्थान आने से पहले यूथ कांग्रेस ने आखिर क्यों किया दिल्ली में संसद भवन का घेराव, अलोरिया गिरफ्तार

Rahul Gandhi Mangarh: राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) की सदस्यता बहाल होने के बाद आज यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में संसद भवन का घेराव किया है. जिसमें कई यूथ नेताओं की गिरफ्तारी हुई है. राजस्थान से यूथ कांग्रेस के नेता और राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया (Satyaveer Aloriya) ने बताया कि कई मुद्दों को लेकर संसद भवन का घेराव किया गया है.

घेराव में बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को शामिल किया गया था. अलोरिया ने बैरिकेड को तोड़ा और साथ में कई और यूथ कांग्रेस के नेता भी शामिल थे. उस समय सभी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास भी गिरफ्तार किये गए हैं. इस दौरान राजस्थान यूथ कांग्रेस के कई नेता वहां पर मौजूद थे.

संघर्ष जारी रहेगा

सत्यवीर ने बताया कि गिरफ्तारी से युवा कांग्रेस और राहुल गांधी के सिपाहियों के हौसले नहीं टूटने वाले हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में जनता के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. यह घेराव नफरत, हिंसा, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ था. कई नारों और स्लोगन को वहां पर कहा गया. बड़ी संख्या में युवाओं को वहां पर बुलाया गया था.

इस दौरान करीब चार घंटे तक पुलिस और यूथकांग्रेसियों में वहां पर संघर्ष जारी रहा. वहां पर बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाते रहे.

यूथ कांग्रेस में दिखा उत्साह

दरअसल, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली राजस्थान में बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी आ रहे हैं, जहां पर बड़ी संख्या में यूथ नेताओं को भी लगाया गया है. राहुल गांधी की दोबारा सदस्यता बहाल होने से कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के सदस्यों में खूब उत्साह और जोश है. संसद भवन के घेराव की तैयारी पिछले दो दिन पहले की गई थी. जो आने वाले दिनों में भी दिखेगी.

प्रदेश कांग्रेस के 57 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट, इन 19 को मिलेगा टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव फिर से जीतकर सत्ता रिपीट कराने को कमर कस चुकी है। इसे देखते हुए कांग्रेस ने जयपुर जिले की सभी 19 विधानसभा सीटों पर अपने तीन-तीन दावेदारों के नाम तय कर लिए हैं।

इससे पहले जिताऊ चेहरों की तलाश के लिए पार्टी की ओर से तीन बार अलग-अलग आंतरिक सर्वे करवाए जा चुके हैं। पार्टी के शीर्ष नेता भी कह चुके हैं कि इस बार टिकट सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही दिया जाएगा। इसी को देखते हुए टिकट पाने के इच्छुक नेता लगातार अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भी नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही पार्टी ने जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशी चयन की कवायद तेज है। सभी दावेदारों की सहमति से टिकट फाइनल करने और चुनाव में कांग्रेस नेताओं की बगावत को रोकने के लिए पार्टी ने अभी तक प्रत्येक सीट पर तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाया है। राजधानी जयपुर की 19 में से 12 सीटें ऐसी हैं, जहां पर कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों का कब्जा है। इसके बावजूद पार्टी बगावत से बचने के लिए इन विधायकों के टिकट भी इस बार सर्वे रिपोर्ट पर ही तय करेगी।

यहां क्लिक कर Video देखिए: जयपुर की 19 सीटों पर 57 दावेदरों की लिस्ट तैयार

पार्टी की तैयारी को देखते हुए कई नेता अपनी वर्तमान सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। पायलट गहलोत गुट के नेताओं द्वारा टिकट के लिए जयपुर से दिल्ली तक लॉबिंग भी की जा रही है। दावेदारों द्वारा अपने राजनीतिक आकाओं के जरिए भी टिकट पाने के लिए जोड़-तोड़ की जा रही है।

जयपुर जिले की 19 सीटों पर वैसे तो तकरीबन 100 से ज्यादा दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन इन सीटों पर तीन-तीन प्रमुख नेताओं के नाम मजबूती से सामने आए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने इन्हीं तीन नामों को पहली सूची में तैयार किया है।

इस सूची में वर्तमान विधायकों के साथ हारे हुए प्रत्याशी भी प्रमुख दावेदार हैं। जयपुर की किशनपोल सीट पर वर्तमान विधायक अमीन कागजी के अलावा जयपुर की पूर्व मेयर और जयपुर शहर से लोकसभा की प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल के साथ ही हाल ही में शहर अध्यक्ष बनाए गये आरआर तिवाड़ी तीन दावेदारों की सूची में हैं।

इसी तरह से आदर्श नगर सीट पर विधायक रफीक खान के अलावा पूर्व पार्षद उमर दराज और जाकिर गुडएज भी दावेदारी जता रहे हैं। भाजपा के समय यह सीट हिंदू उम्मीदवार की होती थी, लेकिन पिछली बार अशोक परनामी के हारने के बाद रफीक खान ने जीत ली थी। अब कांग्रेस की नजर में इस सीट पर हिंदू जीत ही नहीं सकता है।

मालवीय नगर सीट लंबे समय से भाजपा के पास है। यहां से पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक कालीचरण सराफ जीतते आ रहे हैं। इस सीट पर पिछली बार अर्चना शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार थीं, लेकिन चुनाव हार गई थीं। उन्होंने इस बार फिर से दावेदारी जताई है। साथ ही उद्योग आयोग के चेयरमैन और पूर्व प्रत्याशी राजीव अरोड़ा के साथ ही चार दशक से अशोक गहलोत के मित्र संजय बाफना भी दावेदार हैं।

हवामहल पिछली बार भाजपा हार गई थी, उससे पहले कांग्रेस ने हारी थी। यहां पर वर्तमान विधायक और मंत्री महेश जोशी के साथ ही पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा के अलावा सुनील शर्मा भी प्रमुख दावेदार हैं।

सिविल लाइंस सीट भी एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को मिलती रही है। यहां पर वर्तमान विधायक और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सबसे बड़े दावेदार हैं। इसके अलावा ओम राजोरिया और विजय शंकर तिवाड़ी भी प्रमुख दावेदार हैं।

एससी के लिए रिजर्व बगरू सीट पर वर्तमान विधायक गंगादेवी के अलावा सतवीर आलोरिया तगड़े दावेदार हैं। इसके साथ ही साथ ही गोमा सागर और अमिता मधुप भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं।

भाजपा के लिए बीते 20 साल से अजेय गढ़ बन चुकी सांगानेर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजस्थान विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र भारद्वाज सबसे प्रमुख दावेदार हैं। इसके साथ ही सुनील पारवानी और यहीं से पूर्व में प्रत्याशी रहे सचिन पायलट कैंप के नेता सुरेश मिश्रा भी तीन जनों की सूची में हैं।

विद्याधर नगर सीट भी लंबे समय से भाजपा के खाते में है। यहां पर पूर्व प्रत्याशी और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, मंजू शर्मा के साथ ही पूर्व उम्मीदवार विक्रम सिंह शेखावत और गिरिराज गर्ग भी प्रमुख दावेदार हैं।

सत्ता के विपरीत बहने के लिए प्रसिद्ध आमेर विधानसभा सीट से इस समय भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां विधायक हैं। यहां पर पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी रहे सचिन पायलट कैंप के प्रशांत शर्मा के साथ ही हरीश चौधरी की करीबी मानी जाने वालीं संजिता सिहाग और अशोक गहलोत कैंप से आने वाले मोहन डागर भी दावेदारी जता रहे हैं।

इसी तरह से सत्ता के साथ रहने वाली झोटवाड़ा सीट पर वर्तमान मंत्री और विधायक लालचंद कटारिया के साथ ही सचिन पायलट के खास नेता राजेश चौधरी के अलावा नवीन यादव भी दावेदारी ठोक रहे हैं। शाहपुरा विधानसभा सीट पर गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल के बेटे और वर्तमान निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल के साथ ही आलाकमान के नजदीक माने जाने वाले संदीप चौधरी और सचिन पायलट कैंप से आने वाले राजस्थान विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष यादव भी फिर से दावेदार हैं। मनीष यादव पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार गये थे, जबकि उससे पहले 2013 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे, तब भी चुनाव हार गये थे।

दिल्ली रोड की विराट नगर सीट पर सचिन पायलट कैंप के वर्तमान विधायक इंद्राज गुर्जर के अलावा अशोक गहलोत कैंप कांग्रेस महामंत्री जसवंत गुर्जर और अशोक गहलोत के पुराने साथी रहे पूर्व मंत्री रामचंद्र सराधना का नाम भी दावेदारों की सूची में है।

इसी तरह से दिल्ली मार्ग पर पड़ने वाली कोटपूतली सीट पर गृह राज्य मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव के अलावा सचिन पायलट कैंप के देव कसाना और प्रदीप गुर्जर भी तगड़े दावेदार हैं। एसटी के लिए आरक्षित जमवारामगढ़ सीट पर वर्तमान विधायक गोपाल मीणा के अलावा पायलट कैंप के शंकर मीणा और राकेश मीणा गदली भी प्रमुख दावेदार हैं।

पिछले चुनाव में काफी कम अंतराल से हारी फुलेरा सीट से पूर्व प्रत्याशी विद्याधर चौधरी के साथ ही पायलट कैंप के बजरंग ककरालिया और भंवर सारण भी दावेदारी जता रहे हैं। एससी के लिए आरक्षित दूदू सीट पर अशोक गहलोत के खास निर्दलीय वर्तमान विधायक बाबूलाल नागर के अलावा मोहनलाल वर्मा और पुष्पा मेघवाल भी दावेदारी ठोक रहे हैं। इसी तरह से एससी के लिए ही आरक्षित सत्ता के साथ रहने वाली चाकसू सीट पर सचिन पायलट के खास विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के अलावा प्रकाश बैरवा और अशोक गहलोत कैंप से आने वाले पूर्व विधायक अशोक तंवर भी दावेदारी जता रहे हैं।

एसटी वर्ग के लिए आरक्षित बस्सी सीट पर अशोक गहलोत कैंप से आने वाले निर्दलीय विधायक लक्ष्मण मीणा के अलावा पायलट कैंप की कविता मीणा और गहलोत खेमे के मदन मीणा भी प्रमुख दावेदार हैं। सीकर लोकसभा में पड़ने वाली चौमू विधानसभा सीट पर अशोक गहलोत कैंप की मानी जाने वाली रुक्ष्मणी कुमारी के अलावा डोटासरा कैंप की शिखा मील और संगठन महामंत्री ललित तूनवाल भी दावेदारी जता रहे हैं।

राजधानी जयपुर जिले की सभी 19 सीटों के लिए कांग्रेस के 63 दावेदारों के नाम सामने आये हैं। इनमें अधिकांश वर्तमान विधायक और विधायक प्रत्याशी ही उम्मीदवार तय होने की संभावना है, किंतु फिर भी पार्टी जिताउ और युवाओं को मौका देने का दावा कर रही है। ऐसे में कुछ नए नाम भी सामने आ सकते हैं।

कहा जाता है कि जिस दल के पास जयपुर जिले के अधिकांश सीटें होती हैं, सरकार उसी की बनती है। अब देखना यह होगा कि इस बार 19 में से 12 सीटों पर जीतकर सरकार चला रही कांग्रेस कैसे राजधानी को दोबार जीतकर सत्ता रिपीट कराती है? इससे पहले 2013 में भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर जीत हासिल की थी।

Rajeev Gandhi शहरी और ग्रामीण Olympic Games का भव्य शुभारंभ | Rajeev Gandhi Olympic Games

https://youtube.com/shorts/e-1c7B6Wx1o?feature=share

Rising Face of Indian Youth Congress, Satyaveer Aloria, Embarks on Inspirational Political Journey

A prominent figure has emerged within the Indian Youth Congress, the youth wing of the Congress party. His journey from a Ward President to now serving as the National Secretary of the Indian Youth Congress has been marked by relentless struggles and unwavering commitment. Drawing inspiration from the ideologies of Gandhi, Nehru, Ambedkar, and Rahul Gandhi’s “shop of love,” Satyaveer Aloria has dedicated his life to strengthening democracy and uplifting underprivileged sections of society.

Beyond his political commitments, Satyaveer Aloria exhibits an altruistic nature through various social initiatives. During the COVID-19 pandemic, he funded vaccination drives at different locations and distributed ration kits to aid the underprivileged. Additionally, he has organized blood donation camps and social awareness programs, striving to eradicate child marriage and other social ills under the Beti Bachao Beti Padhao campaign.

Hailing from a lower-middle-class family in Jaipur, Satyaveer faced early challenges when his father’s mental illness burdened the family, and responsibilities fell on his young shoulders. Despite adversities, he persisted in his studies and supported his family by establishing a vegetable stall and selling ripe bananas. Determined to prioritize education and transcend circumstances, Aloria continued his studies while fulfilling household duties.

Satyaveer’s academic journey led him to pass Class X from Lakshmi Shikshan Sansthan Senior Secondary School in 2003 and Class XII from Vivekananda Senior Secondary School in 2005. He pursued higher education at Rajasthan University Rajasthan College, where he showed a keen interest in politics while assisting students from rural backgrounds. Following his graduation in 2008, he pursued law at Rajasthan University’s Law College, envisioning a path to fight for the rights of the marginalized and deprived.

In 2011, armed with a degree in law and a fervent determination to champion the causes of the poor, oppressed, backward, rural communities, farmers, youth, and women, Satyaveer Aloria embarked on a life devoted to politics. He tied the knot with Mamta Aloria on 24th January 2015, and together they have two children, a daughter named Satvika and a son named Satyadev.

Satyaveer’s political journey commenced with grassroots struggles, leading him to become the Ward President of Ward 70 from 2006 to 2007. With each step, he climbed the ladder of success within the Indian Youth Congress, becoming the Block President of Vidyadhar Nagar Youth Congress from 2007 to 2008, the District Secretary of Jaipur Youth Congress from 2008 to 2009, and the District General Secretary of Jaipur Youth Congress from 2009 to 2010.

Having garnered experience and support, Satyaveer aimed higher and won the election as the Vidyadhar Nagar Youth Congress Assembly President from 2010 to 2013. His political acumen and dedication earned him successive positions, serving as the State Secretary from 2015 to 2017 and then the State General Secretary from 2017 to 2020. In 2020, Satyaveer’s aspirations led him to contest the organization elections of the Rajasthan Youth Congress, where he became the State Vice-President before ultimately ascending to the coveted role of National Secretary of the Indian Youth Congress in 2022.

Currently, Satyaveer Aloria is contesting as a Congress candidate from Jaipur’s Bagru constituency, leading a formidable team of youth with a shared vision to serve the nation and its people.

With a remarkable journey that exemplifies the power of dedication and determination, Satyaveer Aloria continues to inspire the youth of India, serving as a symbol of hope and change in the political landscape. His passion for social welfare and commitment to empowering the marginalized make him a force to be reckoned with as he vies for a brighter future for the people he represents.

For more information, visit: https://satyaveeraloriya.com/

Rising Face of Indian Youth Congress Satyaveer Aloria Embarks on Inspirational Political Journey

New Delhi (India), July 29: A prominent figure has emerged within the Indian Youth Congress, the youth wing of the Congress party. His journey from a Ward President to now serving as the National Secretary of the Indian Youth Congress has been marked by relentless struggles and unwavering commitment. Drawing inspiration from the ideologies of Gandhi, Nehru, Ambedkar, and Rahul Gandhi’s “shop of love,” Satyaveer Aloria has dedicated his life to strengthening democracy and uplifting underprivileged sections of society.

Beyond his political commitments, Satyaveer Aloria exhibits an altruistic nature through various social initiatives. During the COVID-19 pandemic, he funded vaccination drives at different locations and distributed ration kits to aid the underprivileged. Additionally, he has organized blood donation camps and social awareness programs, striving to eradicate child marriage and other social ills under the Beti Bachao Beti Padhao campaign.

Hailing from a lower-middle-class family in Jaipur, Satyaveer faced early challenges when his father’s mental illness burdened the family, and responsibilities fell on his young shoulders. Despite adversities, he persisted in his studies and supported his family by establishing a vegetable stall and selling ripe bananas. Determined to prioritize education and transcend circumstances, Aloria continued his studies while fulfilling household duties.

Satyaveer’s academic journey led him to pass Class X from Lakshmi Shikshan Sansthan Senior Secondary School in 2003 and Class XII from Vivekananda Senior Secondary School in 2005. He pursued higher education at Rajasthan University Rajasthan College, where he showed a keen interest in politics while assisting students from rural backgrounds. Following his graduation in 2008, he pursued law at Rajasthan University’s Law College, envisioning a path to fight for the rights of the marginalized and deprived.

In 2011, armed with a degree in law and a fervent determination to champion the causes of the poor, oppressed, backward, rural communities, farmers, youth, and women, Satyaveer Aloria embarked on a life devoted to politics. He tied the knot with Mamta Aloria on 24th January 2015, and together they have two children, a daughter named Satvika and a son named Satyadev.

Satyaveer’s political journey commenced with grassroots struggles, leading him to become the Ward President of Ward 70 from 2006 to 2007. With each step, he climbed the ladder of success within the Indian Youth Congress, becoming the Block President of Vidyadhar Nagar Youth Congress from 2007 to 2008, the District Secretary of Jaipur Youth Congress from 2008 to 2009, and the District General Secretary of Jaipur Youth Congress from 2009 to 2010.

Having garnered experience and support, Satyaveer aimed higher and won the election as the Vidyadhar Nagar Youth Congress Assembly President from 2010 to 2013. His political acumen and dedication earned him successive positions, serving as the State Secretary from 2015 to 2017 and then the State General Secretary from 2017 to 2020. In 2020, Satyaveer’s aspirations led him to contest the organization elections of the Rajasthan Youth Congress, where he became the State Vice-President before ultimately ascending to the coveted role of National Secretary of the Indian Youth Congress in 2022.

Currently, Satyaveer Aloria is contesting as a Congress candidate from Jaipur’s Bagru constituency, leading a formidable team of youth with a shared vision to serve the nation and its people.

With a remarkable journey that exemplifies the power of dedication and determination, Satyaveer Aloria continues to inspire the youth of India, serving as a symbol of hope and change in the political landscape. His passion for social welfare and commitment to empowering the marginalized make him a force to be reckoned with as he vies for a brighter future for the people he represents.

For more information, visit: https:satyaveeraloriya.com/

(Disclaimer: The above press release comes to you under an arrangement with PNN and PTI takes no editorial responsibility for the same.). PTI PWR
PWR

(This story has not been edited by THE WEEK and is auto-generated from PTI)